सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के देघाट थानांतर्गत पुलिस ने स्कूटी से अवैध रुप से शराब की तस्करी करता एक व्यक्ति चेकिंग में पकड़ा गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यह शराब लोगों को बेचने के लिए अपने रेस्टोरेंट ले जा रहा था।
थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग में ग्राम उदयपुर के पास स्कूटी नंबर DL 12 SK 4498 को रोका, तो स्कूटी चालक नरेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह बिष्ट निवासी ग्राम तामाढौन, थाना देघाट, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 12 बोतल मेकडवल अंग्रेजी व 12 बोतल देशी गुलाब मार्का शराब बरामद हुई। उसके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा स्कूटी को सीज की गई। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीद कर अपने रेस्टोरेंट में ले जाता है और लोगों को बेचता है, ताकि धन अर्जन कर सके। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक गणेश राणा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व करुण मिश्रा शामिल रहे।