धारी। ओखलकांडा ब्लॉक की पटरानी पंचायत में बछिया व बकरियों को निशाना बना रहा तेंदुआ अब और दुस्साहस करने लगा है। आज शाम उसने ग्राम प्रधान दयाकिशन के पालतू कुत्ते को ही निशाना बना दिया। कुत्ता प्रधान के घर के बाहर आंगन में था। यह घटना जिस वक्त हुई उस समय वन विभाग के कर्मचारी प्रधान के घर पर ही थे। विद्यासागर नामक जिस ग्रामीण के पालतू पशुओं को तेंदुआ निशाना बना रहा है उसका कुत्ता इस हमले में बाल बाल बच गया। ग्रामीणोें ने वन विभाग के अधिकारियों से तुरंत तेंदुए को पकड़ कर ग्रामीणों को भय से मुक्त कराने की मांग की है।
ओखलकांडा ब्रेकिंग : पटरानी में प्रधान का कुत्ता ले उड़ा तेंदुआ, देखते रह गए वन विभाग के कर्मचारी
RELATED ARTICLES