रानीखेत में भव्य डोला यात्रा के साथ आराध्य देवी मां नंदा—सुनंदा को दी विदाई

उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। नगर क्षेत्र में अराध्य देवी मां नंदा—सुनंदा को रविवार को भव्य डोला यात्रा…

मां नंदा—सुनंदा को दी विदाई
















उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। नगर क्षेत्र में अराध्य देवी मां नंदा—सुनंदा को रविवार को भव्य डोला यात्रा के साथ विदा किया गया। बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने उन्हें नम आंखों के साथ विदाई दी।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में विशेष रूप से कुमाऊं गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में मां नंदा—सुनंदा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। रानीखेत में नंदा—सुनंदा की पूजा—अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई।

लगातार कई दिन तक माता का महा पर्व चलने के पश्चात रविवार को मां नंदा सुनंदा को विदाई दी गई। शोभा यात्रा के दौरान छोलिया नृत्य, झोडात्र चांचरी, लोकगीतों की प्रस्तुति शानदार रही। कार्यक्रम में नंदा देवी महोत्सव के अध्यक्ष अंशुल शाह, हरीश लाल शाह, सांस्कृतिक संयोजक विमल सती, ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत, अगस्त लाल शाह, कैलाश पांडे, दीपक पंत, यतीश रौतेला, संजय पंत, संदीप गोयल, हर्ष पंत, पुष्कर पांडेय आदि नगर के सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *