HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी में पूर्व फौजी कर रहा था चेन स्नेचिंग

हल्द्वानी में पूर्व फौजी कर रहा था चेन स्नेचिंग

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी में महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी निवासी पूर्व फौजी भूपेंद्र सिंह को मुखानी पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी हल्द्वानी के जगदंबा विहार में परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा था। पूर्व फौजी ने एक महीना पहले कोतवाली क्षेत्र से स्कूटी चोरी की। इसके बाद उसकी नंबर प्लेट निकालकर अलग रख दी। फिर मुखानी क्षेत्र में दो बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाया और उनके गले से चेन स्नेच कर फरार हो गया। पुलिस ने भूपेंद्र के पास से 2 चैन सोने की करीब 4 तोला और एक स्कूटी बरामद की है।

आरोपी लुटेरा पूर्व फौजी को आज पुलिस ने लामाचौड चौकी के पास बसुन्धरा विहार जाने वाले मार्ग पर एक काले रंग की स्कूटी एक्टिवा 5G के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि ये स्कूटी उसने भट्ट कालोनी से चुराई थी। स्कूटी की डिग्गी चैक करने पर उसमें एक नम्बर प्लेट UK04T8497 बरामद हुई। आरोपी के बैग से तलाशी लेने पर उसके बैग से 2 सोने की चैन बरामद हुई जो उसके तीन अगस्त और 28 अगस्त को हल्द्वानी के दयाल बिहार व प्रगति बिहार भगवानपुर से लूटी थी। आरोपी की पहचान भूपेन्द सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भवानी दवानी, पोस्ट ब्गापानी मुनस्यारी पिथौरागढ हाल निवासी तल्ली बमौरी अमरावती कालौनी हल्द्वानी के तौर पर हुई है।

पहाड़ी में बात कर महिलाओं को रोकता, फिर करता चेन स्नेचिंग

पूछताछ पर आरोपी ने बताया वर्ष 2022 में आर्मी से रिटायर हुआ है। रिटायरमेंट में 28 लाख रूपये मिले थे जिसे शेयर मार्केट में लगाये पैसा डूब गया। फिर अपनी बीबी के जेवर बैंक में गिरवी रखे जो पैसे मिले उसे भी शेयर मार्केट में लगा दिये। लेकिन उसे शेयर मार्केट में लगातार नुकसान होने के कारण उसकी माली हालत बिगड़ने लगी। माह अप्रैल में मेरी पत्नी व बच्चे छोड़कर पिथौरागढ चले गये जिसके बाद से वह चोरी व चैन लूटने की घटना को अंजाम देने लगा। अभियुक्त चैन लूटने की घटना करने से पहले स्कूटी चुराकर उसे कही दूर एकान्त स्थान पर खड़ा कर देता था तथा एक दो दिन बाद उक्त जहां पर टुकटुक व अन्य किसी माध्यम से आकर वहां से स्कूटी लेकर चैन लूटने की घटना को अंजाम देता था चूंकि अभियुक्त पहाड़ का रहना वाला था इसलिए यहां बुजुर्ग महिलाओं से पहाड़ी में बात करके उनका ध्यान भटकाकर चैन छीन लिया करता था। अपनी पहचान छुपाने के लिए यह सिर में बिग व मुँह में मास्क का प्रयोग करता था। मामले के खुलासे में सीओ सिटी नितिन लोहनी, एसओ मुखानी पंकज जोशी, आरटीओ चौकी प्रभारी बलवंत सिंह कंबोज सीसीटीवी मोनिटरिंग सेल के मोहम्मद इसरार व अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments