कालाढूंगी। सोमवार को कालाढूंगी के वार्ड नम्बर 4 व 3 की एक लाइन में बने कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइज करते हुए सफाई की गई। कोरोना के खतरे को कम करने के उद्देश्य से प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली के निर्देशन में सफाई कर्मियों द्वारा दोनों लाइनों में सेनेटाइज किया गया तथा सफाई की गई। दोनों लाइनों के लोगों ने डा. अमित मिश्रा, ईओ कोहली सहित सफाई नायक महिपाल व उक्त सफाई कर्मियों का आभार जताया। सफाई व सेनेटाइज करने वाले कर्मियों में रोहित कुमार, सुनील कुमार, जीवन वाल्मीकि, सचिन भारती सफाई कर्मी शामिल थे।
कालाढूंगी न्यूज : कंटेनमेंट जोन में सफाई एवं सेनेटाइजेशन
कालाढूंगी। सोमवार को कालाढूंगी के वार्ड नम्बर 4 व 3 की एक लाइन में बने कंटेनमेंट जोन में सेनेटाइज करते हुए सफाई की गई। कोरोना…