BageshwarUttarakhand
बागेश्वर: जिले की वेबसाइट अपडेट नहीं मिली, तो डीएम ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को किया तलब

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिले की वेबसाइट अपडेट नहीं करने पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को तलब किया। एक सप्ताह के भीतर जिले की एनआईसी वेबसाइट को अपडेट करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की जानकारी के लिए और सुलभता प्रदान करने के लिए एनआईसी वेबसाइट को तत्काल प्रभाव में लाएं। अद्यतन कर वेबसाइट में विभागीय अधिकारियों के नाम, पदनाम,और मोबाइल नंबरों के साथ ही अन्य जरूरी जानकारी भी वेबसाइट पर अपडेट करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज शिकायतों एवं एल 1 और एल 2 पर लंबित शिकायतों की अद्यतन रिपोर्ट दैनिक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश शिकायत प्रकोष्ठ को दिए।