सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां खोल्टा सुनारीधारा में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक अखण्ड रामायण आयोजित हुआ। जिसमें श्रद्धापूर्वक तमाम श्रद्धालु महिला—पुरुषों ने रामायण पाठ किया। वाद्य यंत्रों की धुन के बीच इस अखंड रामायण पाठ से पूरे मोहल्ले में भक्ति की बयार बही। हवन यज्ञ के साथ इसका पारायण हुआ। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूजा अर्चना व हवन आदि कार्यक्रम पंडित विनोद लोहनी, आनंद बल्लभ, पंकज दुर्गापाल व नीरज लोहनी आदि के मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुए। सामूहिक अखंड रामायण बसंत मेहता, गोविंद मेहता व राजू मेहता की अगुवाई में हुआ। इस धार्मिक आयोजन में सीएल वर्मा, बहादुर सिंह गैड़ा, एड. हयात सिंह रावत, मनोज जोशी, महेश बिष्ट, भूपाल सिंह नगकोटी, सुमित मेहता आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।