BageshwarUttarakhand

बागेश्वर की दो बेटियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

✍️ विशाखापट्टनम में ताइक्वाण्डो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता रजत व कांस्य पदक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर के ताइक्वांडो खिलाड़ी हर प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में दो बेटियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया। एक ने रजत तो दूसरे ने कांस्य पदक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।

जिला ताइक्वांडो संघ के उप सचिव ललित नेगी ने बताया कि दो से चार अगस्त तक विशाखापटनम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेली गई। इस प्रतियोगिता में लता कोरंगा ने कांस्य तथा भूमिका टाकुली ने कांस्य पदक जीता है। लता व भूमिका राष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन खिलाडी हैं, विवेकानन्द विघा मंदिर मे अध्ययन कर रहीं दोनो छात्रा लगातार उतराखंड व बागेश्वर जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर गौरन्वावित कर रही हैं। इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अनिल कार्की, दरवान सिह परिहार, विधायक सुरेश गडिया, पार्वती दास, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिह सौन, द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त कमलेश तिवारी, क्रीडा अधिकारी गुंजन बाला, ताइक्वांडो कोच किरन नेगी, गजेंद्र परिहार, महेंद्र परिहार, आशीष धपोला ने खुशी जताई है। प्रदेश ताइक्वांडो के अध्यक्ष शेखर त्रिपाठी ने खिलाडियों को स्मार्ट वॉच देकर हल्द्वानी मे सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे गोकुल खेतवाल उतराखंड टीम कोच के रुप में गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती