लालकुआं : बढ़ते अवैध नशे को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं | लालकुआं नगर और बिन्दुखत्ता क्षेत्र के आसपास कई ग्रामीण ईलाकों में युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और नशे के फल फूल रहे…

लालकुआं : बढ़ते अवैध नशे को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं | लालकुआं नगर और बिन्दुखत्ता क्षेत्र के आसपास कई ग्रामीण ईलाकों में युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और नशे के फल फूल रहे अवैध धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अवैध नशे के कारोबार पर तत्काल प्रतिबंध लगने की मांग की। और साथी ही चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के भीतर अवैध नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

बताते चले कि लालकुआं नगर और बिन्दुखत्ता क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाड़े के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता को ज्ञापन सौंपा। वहीं दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालकुआं नगर और बिन्दुखत्ता क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का धंधा निरतंर बढ़ रहा है जिसे युवा नशे के आदी होते जा रहे है और उनके परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते अवैध नशे के कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है तथा आए दिन चोरी, सड़क एक्सीडेंट तथा मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ने से व्यापारी और अन्य नागरिक परेशान है।


उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयास भी नशे के अवैध धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपराधी बनने से बचाने के लिए क्षेत्र में नशे से संबंधित सामग्री बेच रहे अवैध कारोबारियों पर नकेल कसना जरूरी है। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता से नशा कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की। जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने अवैध नशे के कारोबार पर जल्द ही बड़ी कार्यवाही का करने का आश्वासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया है। इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पाड़े, युवा नेता गोविन्द दानू, अमित बोरा, चन्दन बोरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *