सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर रेडक्रॉस सोसायटी की टीम आज गरुड़ ब्लाक के ढुकुरा गांव पहुंची, जहां आपदा पीड़ित को राहत सामग्री प्रदान की गई। आपदा पीड़ित ने सोसायटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।
गरुड़ तहसील के ढुकुरा गांव निवासी परुली देवी पत्नी जीत सिंह का गत दिवस भारी वर्षा में आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे घरेलू सामग्री मलबे में दबकर नष्ट हो गई थी। मंगलवार को रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक के नेतृत्व में रेडक्रॉस की टीम ढुकुरा गांव पहुंची और आपदा पीड़ित परुली देवी को तिरपाल, बर्तन सैट व अन्य सामग्री प्रदान की। इस दौरान रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी, जगदीश खोलिया, अनिल पंत, कैलाश खुल्बे, अनिल पांडे आदि मौजूद थे।