अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के धरने को एक माह पार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति ने आज 32वें दिन के धरना जारी रखा और वहीं हस्ताक्षर अभियान चलाया है। समिति ने सभी…

रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के धरने को एक माह पार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति ने आज 32वें दिन के धरना जारी रखा और वहीं हस्ताक्षर अभियान चलाया है। समिति ने सभी संगठनों व लोगों से आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

धरनारत लोगों ने कहा कि रानीधारा वासियों की रानीधारा लिंक रोड का पुनर्निर्माण से लेकर अल्मोड़ा नगर के ड्रेनेज सिस्टम (बरसाती पानी की निकासी), अल्मोड़ा नगर में सीवर व्यवस्था, निकासी नालों की व्यवस्था जैसे बुनियादी जरूरतों की पूर्ति पूरे नगर के लिए जरूरी हैं। इसलिए यह समस्या केवल रानीधारा क्षेत्र की नहीं है, बल्कि पूरे नगर की है। ऐसे में सभी लोगों को आंदोलन को समर्थन देते हुए लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए। धरने में विनय किरौला, दीप चंद्र पाण्डे, मीनू पंत, कमला दरम्वाल, मीना बिष्ट, सुमित नज्जौन, सुजीत टम्टा, संभू दत्त बिष्ट, सुधा उप्रेती, गीता पंत, भगवती जोशी, उमा अलमिया, भगवती डोगरा, सुशील बिष्ट, पूनम जोशी, गीता पाण्डे, माया बिष्ट, हिमानी शैली, चंपा, पीएस रावत, डीके पंत, ज्योति पाण्डे, नीरजा चौहान, मनीषा पंत, तनूजा पंत आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *