जवा​हर नवोदय में संकुल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

06—06 बालक—बालिकाओं का चयन कन्नौज में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी, नैनीताल में चल रही…

जवार नवोदय में संकुल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

06—06 बालक—बालिकाओं का चयन

कन्नौज में होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी, नैनीताल में चल रही संकुल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए 06 बालक और 06 बालिकाओं का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ी अब जवाहर नवोदय विद्यालय कन्नौज में होने जा रही क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हरिद्वार संकुल से कुल 13 में से 07 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कुल 17 बालक एवं 13 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ गत 19 जुलाई को विद्यालय के प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने किया। अगले रोज प्रतियोगिता का समापन विद्यालय के प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने किया।


प्राचार्य ने क्षेत्रीय टेबल—टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयनित 06—06 बालक—बालिकाओं को किट, प्रमाण—पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये। चयनित छात्र—छात्राएं आगामी 23 व 24 जुलाई को जवाहन नवोदय विद्यालय कन्नौज में होने जा रही क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के निर्णायक अल्मोड़ा स्टेडियम से आई निर्मला नैनवाल एवं हिमांशु बिष्ट ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्राचार्य ने निर्णायकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक केसर अली, पप्पल चौधरी एवं अन्य शिक्षक—शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *