Breaking NewsCovid-19Udham Singh NagarUttarakhand
खटीमा ब्रेकिंग : फिर कोरोना धमाका, रात से अब तक 50 कोरोना पाजिटिव मिले

खटीमा। आज फिर खटीमा में कोरोना बम फूटा है। देर रात आयी रिपोर्ट में 15 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गए थे, जिसके बाद आज आई रिपोर्ट में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। प्रशासन में इस रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है। नि इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां अब कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।