NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : देवखड़ी नाले में बहे आकाश और गधेरे में डूबे सेना के जवान का शव मिला

हल्द्वानी समाचार | गुरुवार रात नैनीताल रोड स्थित देवखड़ी नाले में बहे पेट्रोल पंप कर्मचारी आकाश सिंह का शव सोमवार को जयपुर बीसा मोतीनगर के पास बरामद हुआ। बता दें कि पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ मिलकर हल्द्वानी शहर की तमाम नहरों को खंगाल डाला लेकिन आकाश का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं चार दिन से आकाश के न मिलने पर उसके परिजन धैर्य खोते जा रहे थे और आखिरकार सोमवार को परिजनों की उम्मीद का धागा टूट गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार को जयपुर बीसा मोतीनगर के पास जब स्थानीय महिलाएं जंगल की ओर जा रहीं थीं तो उन्होंने औंधे मुंह मिट्टी से सना हुआ एक शव देखा, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों ने शव की शिनाख्त की।

गौरतलब है कि मूलरूप से सुभाषनगर चौपुला ओवरब्रिज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी 40 वर्षीय आकाश पुत्र नरपाल सिंह नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करता था और दमुवाढूंगा में पत्नी, तीन बेटियों और बहन के साथ रहता था। उनकी पत्नी चार माह की गर्भवती हैं।

गधेरे में डूबे सेना के जवान का भी शव बरामद

भीमताल | बीती नौ जुलाई को धारी क्षेत्र के बमेटा गांव में एक गधेरे में नहाते समय डूबे सेना के जवान का शव छह दिन बाद सोमवार को बरामद किया जा सका है। परीताल के समीपवर्ती गधेरे में रेस्क्यू के दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को शव पत्थरों के बीच फंसा मिला। एसडीएम की मौजूदगी में राजस्व पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बागेश्वर एवं हाल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी 25 वर्षीय हिमांशु दफौटिया पुत्र पुष्कर सिंह दफौटिया 9 कुमाऊं रेजिमेंट में दिल्ली में तैनात थे। नौ जुलाई को वह अपने चार साथियों के साथ भीमताल क्षेत्र के पदमपुर स्थित बमेटा गांव घूमने गए थे। वहां गधेरे में नहाते समय हिमांशु अचानक गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए। उनके दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने परीताल के समीपवर्ती गधेरे में छह दिन तक लगातार सर्च अभियान चलाया। लेकिन पहाड़ों में लगातार बारिश से गधेरे में पानी का बहाव अधिक होने के चलते सफलता नहीं मिल पा रही थी। इधर, सोमवार को गधेरे का बहाव कम होने पर रेस्क्यू टीम को पत्थरों के बीच शव फंसा दिखा। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकालकर परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे हिमांशु के पिता पुष्कर सिंह और चाचा कमलेश सिंह शव की शिनाख्त की। इन लोगों की मौजूदगी में धारी के एसडीएम केएन गोस्वामी एवं राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। एसडीएम ने बताया कि इस घटना के बाद से गधेरे में नहाने पर रोक लगा दी गई है।

फिर हुआ आतंकी हमला; कैप्टन समेत 5 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती