रुद्रपुर। खाकी वर्दी का सम्मान भूल युवती से अश्लील बातें करने वाले आशिक मिज़ाज थानेदार के सस्पेंशन के बाद उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पंतनगर के पूर्व थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी पर अपने पद के दुरुपयोग का मामला सही पाया गया। एसएचओ को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। पर्याप्त जन दबाव पड़ने के बाद अब उन पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। इस मामले का एक Audio लगातार Viral हो रहा है।
नीचे देखिए पूरा वायरल आडियो (Audio Viral) 👉
बता देें कि युवती से एसएचओ द्वारा अश्लील बातचीत करने के मामले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार से शिकायत की थी। डीजीपी की सख्ती के बाद रुद्रपुर की एएसपी निहारिका तोमर ने जांच की थी। प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने पंतनगर थाना प्रभारी डांगी को निलंबित कर दिया था। बुधवार को एसएचओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर किच्छा विधायक बेहड़ ने कार्यकर्ताओ के साथ एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया था जिसके बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने निलंबित एसएचओ के खिलाफ पंतनगर थाने में धारा 354 ए की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकरण में संदर्भित काल रिकॉर्ड, पीड़िता और उसकी दोनों बहनों के बयान से यह प्रतीत होता है कि एसएचओ ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पीड़िता से यौन संबंध बनाने की मांग की है।
लड़की की मजबूरी का लाभ उठा यौन संबंध बनाने की कोशिश
Audio Viral : ज्ञात रहे कि पिछले दिनों पंतनगर थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था, जिसमे एक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे परिवार के पिता और पुत्री को जेल भेज दिया। इस दौरान जेल गए परिवार की दूसरी पुत्री ने भी पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। इस बीच जेल गए पिता और पुत्री जमानत पर जेल से बाहर आ गए। दूसरी तरफ कई बार मुकदमा कायम कराने के लिए पंतनगर थाने पर जाने के कारण थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी ने युवती से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। जिसे युवती ने रिकार्ड कर लिया था। आरोप है कि थानेदार युवती के साथ यौन संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था।