अल्मोड़ा। पुलिस ने कोरोना महामारी काल में जारी दिशा—निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तबातोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत जनपद पुलिस द्वारा धारा-19 क (1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल- 114 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 11 हजार 400 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया है।
पुलिस कार्यवाही के तहत मास्क न पहनने पर 77, सामाजिक दूरी का पालन न करने पर 35, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 02 तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 36 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने वाहन चालक प्रताप सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह बिष्ट निवासी तलाडबाडी़ अल्मोड़ा को बिना कागजात, बिना हेलमेट तथा चौखुटिया पुलिस द्वारा चालक जीवन कुलदीप सिंह पुत्र नन्द सिंह निवासी धामदेवल, पोस्ट बछुआबाण नशे में अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने पर पकड़ा। चालक के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों को सीज किया गया है। उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश जनपद अंतर्गत सभी थाना—चौकियों को जारी किए गए हैं।
अल्मोड़ा : पुलिस ने की तबाड़तोड़ कार्रवाई, नियमों की अनदेखी करने वालों को सिखाया सबक, 11 हजार, 400 रूपये का शुल्क वसूला
अल्मोड़ा। पुलिस ने कोरोना महामारी काल में जारी दिशा—निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तबातोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत जनपद…