AccidentHaridwarUttarakhand
हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हादसा, वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत

Roorkee Accident News | हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर रुड़की बाईपास के पास मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि बाइक सवार अली अब्बास (35) निवासी हल्का मोहल्ला मंगलौर, कोर विवि की तरफ से मंगलौर जा रहा था। इसी बीच उसकी बाइक को एक वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर किसने मारी है, यह पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाल ने बताया कि मृतक मैकेनिक का काम करता था। शव को उठाने के बाद अस्पताल भेजा गया।