दुखद: पहली पोस्टिंग हुई और ज्वाइनिंग से पहले ही पुलिस के जवान की मौत

✍️ बागेश्वर जिले के क्षेत्रपाल गांव निवासी था मृतक जवान सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: क्षेत्रपाल गागरीगोल निवासी पुलिस के जवान का आकस्मिक निधन हो गया है।…

पहली पोस्टिंग हुई और ज्वाइनिंग से पहले ही पुलिस के जवान की मौत

✍️ बागेश्वर जिले के क्षेत्रपाल गांव निवासी था मृतक जवान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: क्षेत्रपाल गागरीगोल निवासी पुलिस के जवान का आकस्मिक निधन हो गया है। जो ट्रेनिंग पूरी कर पुलिस लाइन देहरादून में तैनात था। उसकी पोस्टिंग अल्मोड़ा जनपद में हुई थी। अल्मोड़ा जॉइन करने से पहले ही उसका आकस्मिक निधन हो गया।

तहसील गरुड़ अंतर्गत क्षेत्रपाल गागरीगोल निवासी मनीष गोस्वामी पुत्र गिरीश गिरी (27) का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। वह ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पुलिस लाइंस देहरादून में ड्यूटी दे रहा था। सोमवार को अचानक तबियत खराब होने के कारण उसे सहकर्मियों द्वारा महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका पार्थिव शरीर बुधवार को घर लाया गया। जहां शव देखकर परिजनों में मातम पसर गया।

उल्लेखनीय है कि मृतक जवान एक वर्ष पूर्व ही पुलिस में भर्ती हुआ था। उसका एक भाई भी पुलिस में ही तैनात है। जिसका दाह संस्कार उनके पैतृक समाधि स्थल पर किया गया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिस टुकड़ी ने जवान को शस्त्र उल्टा कर अंतिम सलामी दी। इधर दर्जा मंत्री शिव शिव सिंह बिष्ट, एसपी अक्षय कोंडे, सीओ अंकित भंडारी, कैलाश खुल्बे, सुरेश खड़ायत, महेश पंत, पंकज साह, दीपक पाठक, गिरीश नयाल, अनिल पंत, मनीष वर्मा, उपनिरीक्षक जीवन सामन्त, भुवन साह, योगेश पांडे, योगेश गोस्वामी आदि ने जवान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *