HomeBreaking Newsहल्द्वानी में ED की छापेमारी, लंदन में पकड़े गए युवक को अमेरिका...

हल्द्वानी में ED की छापेमारी, लंदन में पकड़े गए युवक को अमेरिका में सजा, डार्क वेब के जरिये नशीली दवाओं को बेचने का आरोप

हल्द्वानी समाचार | शुक्रवार सुबह हल्द्वानी के तिकोनिया में उस समय हड़कंप मच गया जब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने तिकोनिया स्थित गुरु तेग बहादुर गली में स्थित सुरजीत सिंह नरूला के घर में छापेमारी शुरू की। बताया गया कि सुरजीत सिंह नरूला का बेटे बनमीत को लंदन पुलिस ने साल 2019 में गिरफ्तार किया था। उस पर डार्क वेब वेबसाइट के जरिये नशीली दवाओं को बेचने के आरोप थे।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस और ईडी की टीम 12 गाड़ियों के साथ शुक्रवार सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर तिकोनिया स्थित बनमीत नरूला के घर पहुंची और छापेमारी शुरू की। सुरक्षा की दृष्टि से लोकल पुलिस को भी बुलाया गया। सुबह टीम जब यहां पहुंची तो अलमारी और तिजोरी का ताला खोलने के लिए चाबी बनाने वाले को बुलाया गया। इसके बाद ईडी की टीम ने अलमारी और तिजोरी के साथ घर में रखे तमाम दस्तावेज खंगाले।

इस दौरान बनमीत नरूला के घर में उनके पिता सुरजीत नरूला और परिवार के लोग मौजूद थे। छापेमारी शुरू होने के बाद किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में नहीं घुसने दिया जा रहा है। बाहरी लोग काम करने आए तो उनको अंदर जाने नहीं दिया गया। गेट पर स्थानीय पुलिस का कड़ा पहरा है। फिलहाल ईडी की टीम छानबीन कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मामले से जुड़े अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।

बनमीत को लंदन पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी तिकोनिया निवासी बनमीत सिंह नरूला को अप्रैल 2019 में लंदन पुलिस ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और अमेरिका में वांछित होने के कारण उसे 2023 में वहां की पुलिस को सौंप दिया गया था। उसने प्रतिबंधित पदार्थों को बचने और धनशोधन की साजिश के आरोपों को जनवरी में स्वीकार किया। प्रतिबंधित पदार्थ आम तौर पर ऐसी दवा या रसायन होता है जिसका निर्माण और उपयोग सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है। उसे कोलंबस अदालत के समक्ष नियंत्रित पदार्थों को वितरित करने के इरादे से रखने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया और सात साल की सजा सुनाई गई थी। बनमीत पर डार्क वेब वेबसाइट के जरिये नशीली दवाओं को बेचने के आरोप थे। बताया जा रहा है कि बनमीत ने ड्रग्स माफिया से कनेक्शन साधकर कई करोड़ डॉलर की अवैध संपत्ति अर्जित की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub