बागेश्वर। कांडा महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने प्राचार्य को भवन स्थानांतरण व परीक्षा से सम्बंधित ज्ञापन सौंंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि महाविद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। ऐसे भवन में परीक्षाएं देते समय अनहोनी की आशंका भी है। छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने लिचाा है कि महाविद्यालय की नई बिल्डिंग बन चुकी है, नए बिल्डिंग में कालेज शिफ्ट नहीं किये जाने के कारण विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि कॉलेज स्थानांतरण नहीं किया गया तो हम उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
छात्रसंघ के अनुसार एक ओर से कोरोना जैसी महामारी में कुविवि परीक्षायें छात्र -छात्राओं के सर पर थोप रहा है, जिससे उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। अगर भविष्य में किसी भी छात्र -छात्राओं को कुछ भी होता हैं तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष संतोषी, छात्रसंघ सहसचिव नीलम ,कलासँकाय प्रतिनिधि-किरन कांडपाल ,छात्रसंघ उपाध्यक्षा बागेश्वर विद्या पांडे, पूर्व महासंघ कोषाध्यक्ष गणेश कुमार, छात्र नेता अंश रस्तोगी व कुमार कमलेश आदि मौजूद रहे।