BageshwarBreaking NewsCovid-19Uttarakhand

एक्शन में डीएम बागेश्वर : गरूड में बने कंटेन्मेंट जोन, जिला​धिकारी ने स्वयं जाकर देखीं व्यवस्थाएं

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ एवं संस्थागत क्वारंटीन सेंटर टीआरसी बैजनाथ एवं गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये कंटेंमेंट जोन का निरीक्षण कर वहां की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नवागत जिलाधिकारी ने विगत दिनों गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत 30 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमित पाये जाने पर इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल रूप से गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत अल्मियॉ बिल्डिंग नौधर एवं बिमौला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया। जिसे 2 सैक्टर में विभाजित किया गया है। सैक्टर 1 में कैलाश सिंह अल्मियॉ भवन एवं दुकान नौधर गरूड़ पुल से लगभग 100 मीटर बागेश्वर मोटर मार्ग तक लगभग 30 भवन तथा सैक्टर 2 में श्री मंगल राम का मकान बिमौला 150 मीटर घौनाई मोटर मार्ग तक जिसमे लगभग 30 भवन है। इसके अतिरिक्त बैजनाथ तिराहे से पंजास तिराहे तक जिसमें सिल्ली, पाये, दर्शनी, टानीखेत, स्याल्दे, बयालिसेरा, फलवाडीगूठ, भकुनखोला, नौधर एवं गढसेर राजस्व ग्राम सम्मिलित है जिसमें प्रभावित मकानों की संख्या 800 है। जिसे बफर जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी अन्य व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन में निवासरत व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सभी के सैम्पल लेने के निर्देश दिये, इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक स्वास्थ्य टीमों के माध्यम से तत्काल सभी ग्रामीणों का सैंपल लिये जाय। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में यातायात एवं कानून व्यवस्था दूरस्थ रखने के लिए आवश्यक बैरिकेटिंग आदि कराते हुए विभिन्न टीमों के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से करायें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में भ्रमण कर शान्ति व्यवस्थायें बनाये रखने तथा क्षेत्रावासियों को वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति आवश्यकतानुसार पूर्ति विभाग से कराने के निर्देश दिये, इस संबंध में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वे संबंधित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता विभिन्न टीमों के माध्यम से उप जिलाधिकारी गरूड़ से समन्वय स्थापित कर कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.डी. जोशी एवं संबंधित चिकित्साधिकारी से कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत एवं विभिन्न स्वास्थ्य सुविधायें एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विगत दिनों गरूड़ क्षेत्र में पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों को वर्तमान में कोविड चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किसी भी सामग्री की आवश्यकता है तो उसे तत्काल अवगत कराया जाय ताकि आवश्यक सामग्री तत्काल उपलब्ध करायी जा सके। जिलाधिकारी ने संस्थागत क्वारंटीन सेंटर टीआरसी के निरीक्षण के दौरान वहॉ की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली, तथा संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों का खाने-पीने एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा संस्थागत क्वारंटीन सेंटर से निकल वाले बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण में लगे स्वास्थ्य टीमों एवं संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी बीडी जोशी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, उप जिलाधिकारी गरूड़/काण्डा योगेन्द्र सिंह, बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएस गुंजयाल, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित संबंधत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती