हल्द्वानी समाचार | कुमाऊं कमिश्नर की जनसुनवाई के दौरान रामपुर रोड स्थित रिहायशी क्षेत्र में पेंट की फैक्ट्री चलने की शिकायत दर्ज की गई। कमिश्नर दीपक रावत ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री का निरीक्षण किया।
इस दौरान फैक्ट्री का न तो कोई लाइसेंस पाया गया और ना ही ज्वलनशील उत्पाद के निर्माण के लिए फायर की एनओसी ली गई थी। फैक्ट्री में तमाम अनियमिताएं मिलीं। जिस पर कमिश्नर ने अग्निशमन व जीएसटी विभाग को तत्काल जांच कर गड़बड़ी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि साबुन की फैक्ट्री के नाम पर क्षेत्र में नकली पेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। फैक्ट्री मालिक बाजार से एक्सपायरी पेंट खरीदकर उसे नई पैंकिंग में बेचने के लिए तैयार करा रहा था।
बिक्री के कई पर्चों में जीएसटी नहीं काटा गया था। कई बिलों में छेड़छाड़ की गई थी। इस पर आयुक्त ने फायर व जीएसटी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। तत्काल जांच शुरू कर दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए।