HomeBreaking Newsहल्दूचौड़ न्यूज : ग्राफिक एरा में इसी वर्ष शुरू होंगे 17 पाठयक्रम,...

हल्दूचौड़ न्यूज : ग्राफिक एरा में इसी वर्ष शुरू होंगे 17 पाठयक्रम, ऑनलाइन काउसिंलिंग के माध्यम से होंगे प्रवेश

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी नया परिसर बरेली रोड हल्दूचौड़ में सितम्बर 2020 से ऑनलाइन शुरू करने जा रहा है। उक्त परिसर क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के बच्चों के लिए गुणवत्ता-परक उच्च-शिक्षा का केंद्र बनेगा इस नए परिसर में बी. टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के साथ ही बीबीए, बीसीए, बी कॉम (ऑनर्स), होटल मैनेजमेंट और एमबीए समेत 17 कोर्स संचालित किए जाएंगे। साथ ही कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर ग्राफिक एरा ने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए ऑनलाईन कैरियर काउंसलिंग शुरू करने का भी निर्णय लिया है।

ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनसाला ने बताया कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के उक्त परिसर में आगामी सितम्बर से शिक्षण कार्य शुरू किया जायेगा। यहां बी. टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग, बी. टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बी. टेक इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीबीए, बी कॉम ऑनर्स, बीसीए, बी एस-सी (आई टी), बीए ऑनर्स इंगलिश, बीए ऑनर्स इक्नोमिक्स, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी, बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन आदि के कोर्स शुरु किए जाएंगे।

डॉ. घनसाला ने बताया कि इनके साथ ही होटल मैनेजमेंट के एक से चार साल तक के चार कोर्स, एमबीए और एमसीए की कक्षाएं भी जुलाई से यहां शुरू की जाएंगी। ये कोर्स शुरू करने के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं बनाने के साथ ही बेहतरीन फैकल्टी की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के साथ ही छात्र-छात्राओं को भविष्य की राह चुनने को विशेषज्ञों का मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किए जाने वाले कैरियर काउंसलिंग सेमिनार अब ऑनलाईन शुरू किए जाएंगे। इनसे कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को अपना कैरियर बनाने के लिए कोर्स और संस्थान का चयन करने में मदद मिलेगी।

ग्राफिक एरा ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर कमल घनसाला ने बताया कि हलद्वानी क्षेत्र के बेरीपड़ाव में बन रहे परिसर में इस वर्ष 1000 से अधिक नए एडमिशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है और वही इस परिसर में लगभग 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा हर वर्ष 3 से 5 हजार यूनिट ब्लड डोनेट करता है, जो क्रम पिछले 8 वर्षों से लगातार जारी है, अगर कोरोना की यही गति रही तो ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से इस दौरान ग्राफिक एरा हलद्वानी परिसर के निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट, मेजर जनरल ओपी सोनी, डॉ. पुरुषोत्तम पंटोला, डॉ. सुभाष गुप्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments