HomeBreaking Newsसीएनई का असर : हादसों का सबब बन रहे स्पीड ब्रेकर पर...

सीएनई का असर : हादसों का सबब बन रहे स्पीड ब्रेकर पर लगे रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में मोटाहल्दू के पास ट्रैफिक मानकों को ताक पर रखकर बनाए गए स्पीड ब्रेकर में सुबह से शाम तक कई हादसे हो रहे थे। विदित हो कि स्पीड ब्रेकर के दायरे में ना तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और ना ही कोई संकेत देने के लिए रिफ्लेक्टर। ब्रेकर हर वक्त अप्रिय घटना को न्योता दे रहा था इस गति अवरोधक की दृश्यता इतनी कम थी सड़क में चलने वाले चालक इनका होना सुनिश्चित नहीं कर पा रहे थे।

जिससे खासकर दो पहिया वाहन अपना संतुलन खो रहे थे, इसमें गिरकर कई लोग घायल भी हुए। पास में ही सरकारी अस्पताल होने के कारण इमरजेंसी वाहनों का आना-जाना भी इसी रास्ते से होता है लेकिन यह स्पीड ब्रेकर के बेतरतीब आकार के कारण मरीजों व गर्भवती महिलाओं को ले कर गुजरने वाली 108 एंबुलेंस को भी धीमा होने के बावजूद भी तेज झटके सहने पढ़ रहे थे। परंतु ट्रैफिक मानकों के अनुरूप ना बने यह स्पीड ब्रेकर केवल आमजन के लिए जी का जंजाल बन रहा था व साथ। ही सड़क हादसों को न्योता दे रहा था।

सीएनई मीडिया हाउस द्वारा बुधवार 29 जुलाई को इस खबर को प्रमुखता के साथ अपने न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित किया था। राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही सद्भाव कंपनी के अधिकारियों ने तत्काल इस समस्या का संज्ञान लेते हुए आज प्रातः स्पीड ब्रेकर के आसपास रिफ्लेक्टर व साइन बोर्ड लगा दिए हैं जिससे अब काफी हद तक दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश की जा सकेगी।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments