ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना संक्रमित हरिद्वार के तीन लोगों ने एम्स में तोड़ा दम

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव 3 मरीजों की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी…

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव 3 मरीजों की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ज्वालापुर,हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय युवक को बीती 24 जुलाई को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, जो कि पिछले एक सप्ताह से पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत व कम भूख लगने आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।पेशेंट को एम्स के कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, बुधवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई।

इसके अलावा ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 वर्षीया महिला पिछले एक सप्ताह से छाती में दर्द की शिकायत के साथ 29 जुलाई की रात 12.30 बजे को एम्स की इमरजेंसी में आई थी। जहां चिकित्सकों उसका उपचार शुरू किया, उपचार के दौरान रात 1.30 बजे महिला की मौत हो गई। एम्स द्वारा लिया गया महिला की कोविड सेंपल रिपोर्ट बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आई है। एक अन्य रोशनाबाद हरिद्वार निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति जिसे बीती 28 जुलाई को अचेतावस्था में एम्स इमरजेंसी में लाया गया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त व्यक्ति की कोविड सेंपल रिपोर्ट बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *