हल्द्वानी | वेंडी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दौलतपुर गौलापार में बुधवार को रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों ने पेंटिंग द्वारा राखी बनाकर सबका मन मोह लिया। कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा रेशमी धागा, रुई, धागा, ऊन, रंगीन कागज, सितारा, स्टिकर आदि का उपयोग कर राखी बनायी।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पारस चिलवाल, रिया चिलवाल, अंशिका बोरा, श्रद्धा गोस्वामी, लक्ष्मी एरी, हर्षित जैसवाल, अनुज आर्य, सोनम शाह, चित्रांश बर्गली, दिव्यांशी बिष्ट, हर्षित बोरा, आस्था गोस्वामी रहे द्वितीय स्थान नेहा बेलवाल, लक्की पचवारी, रीतिका रानी, शिफा सिद्दीकी, आदित्य सनवाल, हिमानी गोस्वामी, रिया ल्वेशाली, निमरत कौर रहे तृतीया स्थान खुशी बिष्ट, रक्षा कुंजवाल, आदित्य अधिकारी, मरियम मनाह, गर्व भट्ट, चाहत चिलवाल, गरिमा टम्टा रहे।
प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा अनुपयोगी सामाग्री से बनायी राखियां रहीं। अंत में विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी ने बच्चों को राखी के महत्व को समझाते हुए सभी बच्चों को बताया की यह पर्व भाई-बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।