अयोध्या। अयोध्या विकास भवन के सभाकक्ष में कोरोना से लड़ने की जंग जारी है। इस जंग के बीच विकास भवन के भूतल स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के एक लिपिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में बचाव के लिए उस क्षेत्र के चार कार्यालयों के आवागमन को प्रतिबंधित कर सील कर दिया गया। जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह ने बताया कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाये गए हैं।
कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद जिन कार्यालयों को प्रतिबंधित किया गया, उनमें जिला समाज कल्याण अधिकारी कक्ष, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय शामिल हैं।
प्रतिबंधित क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी ने आना बंद कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव मिलने से विकास भवन के मुख्य द्वार पर स्थित कोविड-19 से हेल्प डेस्क से परीक्षण के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। पॉजिटिव केस निकलने के बाद विकास भवन स्थित अन्य विभाग के कर्मचारियों में दहशत है।