HomeBreaking Newsपूरे उत्तराखंड में चार दिन स्कूलों की छुट्टी, इस बार अध्यापक और...

पूरे उत्तराखंड में चार दिन स्कूलों की छुट्टी, इस बार अध्यापक और कर्मचारियों की भी छुट्टी

देहरादून | उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, प्रदेशभर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण 14 और 15 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जिलों में समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

यानि 14 और 15 जुलाई को उत्तराखंड के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। लेकिन इस बार स्कूल के अध्यापकों और कर्मचारियों के लिए भी यह अवकाश के आदेश जारी किए गए है। स्कूल बंद के दौरान अध्यापकों और कर्मचारियों की भी छुट्टी रहेगी।

बता दें कि, 14 और 15 जुलाई को आदेश के मुताबिक स्कूल बंद रहेंगे, वहीं 16 जुलाई को रविवार और 17 जुलाई को हरेला पर्व की पूरे उत्तराखंड में छुट्टी रहेगी। यानी देखा जाए तो लगातार चार दिन प्रदेश में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। आगे पढ़ें…

Whatsapp Group Join Now CLICK NOW

अजीत सिंह उप सचिव / ड्यूटी ऑफिसर, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि, जैसा कि विदित है राज्य मे लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः उपरोक्त के अनुपालन में दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) तथा आंगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। नीचे देखें आदेश…

Uttarakhand Big News : मालन नदी पर बना पुल टूटा, देखें वीडियो Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments