रामनगर समाचार | गुवाहाटी से रामनगर के लिए दुःखद खबर सामने आई है, गुवाहाटी में असम राइफल्स में तैनात जवान की मौत हो गई। उनका पार्थिव देह आज गुरुवार को रामनगर पहुंचेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, असम राइफल्स में तैनात रामनगर के भगुवाबंगर निवासी 40 वर्षीय जवान सुनील रावत 22 मई को वह छुट्टी पर घर आए थे। वह छुट्टियां खत्म होने के बाद वह गुवाहाटी जा रहे थे। भाई कैलाश रावत ने बताया कि 8 जुलाई को गुवाहाटी के मरियानी स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय सुनील गिर गए।
जहां आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान 11 जुलाई की शाम उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी नीलम रावत निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। परिवार में 12 वर्षीय बेटी सोनल रावत, 9 वर्षीय बेटी आंचल रावत और 6 वर्षीय बेटा आरुष रावत हैं। वह वर्ष 2004 में असम राइफल्स में भर्ती हुए थे।