सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के चौखुटिया थाना पुलिस ने आज 04 मकान मालिकों का 25 हजार रुपये का चालान काट दिया। वजह ये थी कि उन्होंने अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराएदार के रुप में रखा था, लेकिन उनका सत्यापन नहीं करवाया था।
पुलिस का काफी समय से जिले में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों, फड़ फेरी व रेड़ी-ठेला लगाने वालों का सत्यापन अभियान चल रहा है। इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत सत्यापन अभियान चला। इस दौरान 04 मकान मालिकों द्वारा बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखे गए थे। इस पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और इन चारों का कुल 25,000 रुपये का चालान किया गया। 03 मकान मालिकों का 5-5 हजार रुपये और एक मकान मालिक का 10,000 रुपये का कोर्ट चालान किया गया।