प्रो. दीवान सिंह रावत कुलपति (Vice Chancellor) नियुक्त, रैखोली गांव में खुशी

👉 कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में जल्द संभालेंगे कार्यभार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के डीन परीक्षा प्रो. दीवान सिंह रावत कुमाऊं विश्वविद्यालय के…

प्रो. दीवान सिंह रावत कुलपति नियुक्त, रैखोली गांव में खुशी

👉 कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में जल्द संभालेंगे कार्यभार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के डीन परीक्षा प्रो. दीवान सिंह रावत कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) नियुक्त हुए हैं। इस नियुक्ति की भनक लगते ही बागेश्वर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रैखोली में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रो. रावत ने बताया कि वह शीघ्र पदभार ग्रहण करेंगे।

काफलीगैर तहसील के रैखोली गांव निवासी दीवान सिंह रावत दिल्ली विश्वविद्यालय में डीन परीक्षा पद पर नियुक्त हैं। इससे पूर्व वह रसायन विज्ञान विभाग के हेड आफ दी डिपार्टमेंट रहे। प्रो. रावत कई उपलब्धियां अर्जित कर चुके हैं। सत्र 2019-2020 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अनुभागीय अध्यक्ष रहे प्रो. रावत वर्ष 2007 में सीआरएसआइ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। उन्हें आइएससीबी युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2010, प्रो. डीपी चक्रवर्ती की 60वीं जयंती समारोह अवार्ड-2007, वीसी (VC) का प्रतीक चिह्न सम्मान मिला है। इसके अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से वर्ष 2011 में गोल्ड बैज एंड डिप्लोमा प्राप्त हैं। इंटरनेशनल साइंटिफिक पार्टनरशिप फाउंडेशन रूस से वर्ष 2015 का प्रोफेसर आरसी साह मेमोरियल व्याख्यान पुरस्कार मिला है।


उनकी इस उच्च पद पर नियुक्ति पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव , विधायक सुरेश गड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला,, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, सहित गांव के डा. केएस रावत, जिला पंचायत सदस्य चंदन रावत, पूर्व प्रधान मोहन सिंह रावत, पूर्व प्रमुख राजेंद्र टंगड़िया,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, गुमान सिंह रावत, नयन सिह रावत, आनंद सिंह रावत, उम्मेद सिह, भगवान सिह, दीवान सिह, मोहन सिह, कुंदन रावत, राजेंद्र सिंह, भगवान रावत, हयात सिंह, गोविंद सिंह, प्रताप सिंह, आनंद सिंह आदि ने खुशी व्यक्त की है और कहा है कि इस उपलब्धि से प्रो. रावत ने गांव व जिले का नाम रोशन किया है।

अब इस तारीख को होगा हरेला पर्व का अवकाश, संशोधित विज्ञप्ति जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *