जल संस्थान दफ्तर पर संकट से जूझ रहे लोगों का प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला मुख्यालय में इन दिनों पानी का संकट गहरा गया है। पानी की मांग को लेकर जुल्किया व नदीगांव क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को क्षेत्र के लोग जंल संस्थान कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया की उन्हे हमेशा से अनिमित पानी मिल रहा है। जिसको लेकर वह लगातार शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। इस कारण उनकी दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है। उनका पूरा दिन पानी के इंतजाम में ही निकल रहा है। कपड़े धोने के लिए लोगों को नदी में जाना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर दीपक जोशी, किरन , पूरन रावत, सुरेश बलसुनी, पुरन कुमार, नरेंद्र परिहार, हरीश उपाध्याय, दान सिंह, महीप पांडेय आदि मौजूद रहे।