अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के विभिन्न मोहल्लों में इस बीच गुलदारों के विचरण की शिकायतें काफी हैं। जगह-जगह गुलदार दिखने से दहशत का माहौल है। इस बात को लेकर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने चिंता प्रकट की है। इसी क्रम में उन्होंने अल्मोड़ा वन प्रभाग व सिविल सोयम वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें गुलदारों पर नजर रखने और पिंजरा लगाने की बात कही है।
श्री जोशी ने पत्र में कहा है कि अल्मोड़ा नगर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में इनदिनों गुलदारों का आंतक व्याप्त है और सांझ होते ही लोग घरों से बाहर निकले से डर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शुक्रवार प्रातः करबला में कैंट की ओर जाते हुए एक तेंदुआ दिखा है तथा एक अन्य तेंदुआ एसएसजे विवि के गेट के पास पर्यटन कार्यालय के समीप पेड़ पर चढ़ा हुआ दिखा। ऐसे में भय और खतरा बढ़ गया है। मार्निंग व इवनिंग वाॅक को जाने वाले लोगों को भी भय सता रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि शुक्रवार को ही तल्ला कसून में एक तेंदुवे ने कुत्ते को अपना शिकार बनाया। इसी प्रकार जीजीआईसी, माला भवन, तल्ला जोशी खोला, तल्ला खोल्टा, सरकार की आली, कर्नाटक खोला, पांडे खोला, बाड़ीबगीचा तथा चीनाखान क्षेत्रों में भी गुलदार के विचरण की शिकायतें मिल रही हैं तथा इन्होंने अब तक कई जानवरों को उसने अपना निवाला बनाया हैं। उन्होंने कहा है कि इस स्थिति को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और नागरिकों की मांग पर पिंजरा लगाया जाना चाहिए, ताकि खतरा टले और लोग निर्भय होकर निकल सकें।
अल्मोड़ा: शहरी क्षेत्र में कई जगह गुलदारों की दस्तक से पालिकाध्यक्ष चिंतित, वनाधिकारियों को लिखा पत्र
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के विभिन्न मोहल्लों में इस बीच गुलदारों के विचरण की शिकायतें काफी हैं। जगह-जगह गुलदार दिखने से दहशत का माहौल है। इस बात…