बागेश्वर का वास्ती कांड : पहले तारा का शव लटका देखा था महिलाओं ने, कुछ देर में तारा की लाश जमीन पर थी और पेड़ पर लटका मिला हीरा सिंह
बागेश्वर। कांडा के वास्ती गांव के जंगल में मिली महिला व एक युवक के शव का पोस्टमार्टम करके उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अब पुलिस को दोनों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इससे पहले आज सुबह पुलिस जंगल में तकरीबन चार किमी का सफर तय करके ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हीरा सिंह का शव पेड़ से लटका था। लेकिन उसके पैर जमीन पर आने के कारण मुड़ चुके थे। महिला तारा देवी का शव पेड़ के ही नीचे पड़ा था।
ग्रामीणों ने बताया कि कल हीरा सिंह एक अन्य ग्रामीण के साथ बकरियों को जंगल में चराने के लिए गया था।
उनके पीछे चार महिलाएं व हीरा के साथ गए व्यक्ति की बेटी भी घास लेने के लिए जंगल में गई थी। इन चार महिलाओं ने तारा देवी भी शामिल थी। जंगल में जाकर हीरा व उसके साथ गया व्यक्ति अपनी बकरियों को चराने के लिए आगे चले गए जबकि सभी महिलाएं कुछ ही दूरी पर घास काटने लगीं।
कुछ देर में किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आई। जिसे सुनकर हीरा ने अपने साथी से कहा कि वह देखकर आता है कि क्या माजरा है तब तक वह उसकी बकरियों की भी देखभाल करे। इस बीच लड़की के चीखने की आवाज सुनकर महिलाएं मौके पर पहुंची तो तारा देवी पेड़ से लटकी हुई दिखी। डरी हुई महिलाएं वहां से भाग गईं और गांव में आ गईं।
whatsapp group join click now ?
मृतक हीरा सिंह
गांव में आकर उन्होंने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। जब बाकी लोग मौके पर पहुंचे तो तारा देवी की लाश जमीन पर पड़ी थी और पेड़ पर हीरा सिंह का शव झूल रहा था। हम आपको बता दें कि हीरा सिंह वास्ती गांव का रहने वाला वही शख्स है। जिसकी बहन की शादी में दो साल पहले विषाक्त भोजन खाने से चार लोगों की मौत हो गई थी। अभी पुलिस प्रकरण में सुसाइड की थ्योरी पर ही काम कर रही है। हीरा व तारा के रिश्तों के तारों को खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में पुलिस आगे की कार्रावाई करेगी।
ग्रामीण