अल्मोड़ा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अल्मोड़ा ने गुरूवार को कैप्टन डा. लक्ष्मी सहगल स्मृति दिवस मनाया। इस मौके पर समिति की महिलाओं ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने तथा अल्मा अता ( रुस ) में सन् 1978 में हुए विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन के करार के अनुसार स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग उठाई। यहां चैघानपाटा में एकत्रित होकर महिलाओं ने बैनर व पोस्टरों के साथ सांकेतिक प्रदर्शन किया।
महिला समिति की पदाधिकारियों ने कहा कि जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई। उन्होंने नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है तथा इस महामारी का भयावह स्वरूप सामने आ रहा है। ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए समुदाय की आवश्यकताओं के अनुसार कार्य करने की अत्यधिक आवश्कता है। मौजूदा परिस्थिति में सरकार सावर्जनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की वकालत की। इसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से इस संबंध में ज्ञापन प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए। जिनमें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, कोरोना योद्धा डाक्टर्स, नर्सेज व आशाओं को पर्याप्त सुरक्षा व सुविधा देने, कोरोना की जांच व इलाज मुफ्त करने, स्वास्थ्य बजट जीडीपी का 6 प्रतिशत करने, स्वास्थ्य सेवाओं का बाजारीकरण पर रोक लगाने, हर जिला मुख्यालय पर कोरोना की टेस्टिंग मुफ्त उपलब्ध कराने, प्राइमरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत बनाने समेत 12 सूत्रीय मांगें शामिल हैं। इस कार्यक्रम में सुनीता पांडे, मुन्नी प्रसाद, पूनम त्रिपाठी, ममता, हंसी देवी, हीरा देवी, मीना देवी, राधा नेगी आदि शामिल थीं।
अल्मोड़ा: जनवादी महिला समिति ने मांगी मजबूत स्वास्थ्य सेवाएं, डा. लक्ष्मी सहगल स्मृति दिवस मनाया
अल्मोड़ा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति अल्मोड़ा ने गुरूवार को कैप्टन डा. लक्ष्मी सहगल स्मृति दिवस मनाया। इस मौके पर समिति की महिलाओं ने सार्वजनिक…