अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा सुश्री सीमा विश्वकर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में तथा रानीखेत कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार की अध्यक्षता में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मुस्लिम समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी ईद-उल-जुहा पर्व को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये। बैठक में कहा कि यह समय आपसी मतभेदों को भुलाकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय पुलिस को सूचित करें। ईद खुशियों का त्यौहार है, जिसे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु घरों में रहकर एक.दूसरे के साथ अपनी खुशी को साझा करें। कुर्बानी किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थानों में न करने, मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग एवं सैनेटाइजिंग का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए त्यौहार मनाये जाने एवं सरकार द्वारा प्राप्त गाइड लाईन का शत-प्रतिशत पालन किये जाने की अपील की गयी। बैठक में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, वरिष्ठ उनि बसन्ती आर्या, पालिका के अधिशासी अभियंता नगर पालिका तथा मो. अब्दुल जब्बार खां, मो. असलम जिन्ना, गुड्डू खाॅन, मुमताज कश्मीरी, अमन अंसारी, यूसुफ तिवारी, ताजीम अकरम आदि अल्मोड़ा में तथा कोतवाली रानीखेत में वरिष्ठ उनि फिरोज आलम एवं जगदीश अग्रवाल (सदस्य शिव मन्दिर), मोहसीन वसीम कुरेशी, मो. इरफान, लाइक अहमद आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा : ईद उल जुहा पर शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील, सार्वजनिक स्थल पर न हो कुर्बानी, पीस कमेटी की बैठक
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा सुश्री सीमा विश्वकर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में तथा रानीखेत कोतवाली में…