AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट से सरयू नदी में एक और बहा, तलाश जारी
बागेश्वर। सरयू नदी में एक और व्यक्ति के बहने की खबर है। एक महीने में यह सरयू में किसी के बहने का यह तीसरा मामला है। कपकोट में व्यक्ति के सरयू में बहने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। कपकोट पुल बाजार निवासी प्रकाश जोशी ने बताया कि करीब 12.30 बजे आज किसी व्यक्ति को सरयू में बहते हुए देखा। जिसकी सूचना उन्होंने थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट को दी। मौके पर पहुंचे थाने से एस आई सुष्मिता राणा व फायर प्रभारी शत्रुघ्न सिंह व आपदा विभाग की टीम ने सरयू नदी में काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक डूबने वाले व्यक्ति को नदी में नहीं ढूंढा जा सका। एसआई सुष्मिता राणा ने बताया कि सूचना के अनुसार व्यक्ति का नाम भीम बहादुर नेपाली बताया जा रहा है। उसकी खोजबीन जारी है ।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?