HomeNationalपुलिस ने मोदी को जान से मारने की धमकी भरे पत्र की...

पुलिस ने मोदी को जान से मारने की धमकी भरे पत्र की जांच शुरू की

तिरुवनंतपुरम | केरल पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल से राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान उनके खिलाफ आत्मघाती बम हमले की धमकी वाले पत्र की शनिवार को जांच शुरू कर दी।

प्रधानमंत्री केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने सहित कई विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की घोषणा करने के लिए 24 अप्रैल को यहां आएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन को उनके कार्यालय के पते पर मिले गुमनाम पत्र को कुछ दिन पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सौंपा गया था।

मलयालम में पत्र को कोच्चि में रहने वाले एनके जॉन के रूप में पहचाने गए व्यक्ति द्वारा लिखा गया था। हालांकि, उसने पुलिस को बताया कि हो सकता है कि यह पत्र उसके नाम से इलाके में रहने वाले किसी अन्य व्यक्ति ने भेजा हो।

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बीच मोदी की केरल यात्रा के सिलसिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और लगभग 2,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

हल्द्वानी : देर रात थोक कपड़ा व्यापारी के घर में लगी आग, सामान हुआ राख

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments