Uttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : पांच पुलिस चौकियों को मिलेगा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का दर्जा

अयोध्या। अयोध्या जनपद के पांच पुलिस चौकियों को रिपोर्टिंग चौकी बनाया जाएगा। पूरा बाजार, हैरिंग्टनगंज, मोतीगंज बाबा बाजार व चौरे बाजार को रिपोर्टिंग चौकी बनाया गया है। निकट भविष्य में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन अयोध्या के ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण मेले आने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में लाखों की भीड़ को देखते हुए इन चौकियों को प्रोन्नत किया जाना है। इस दौरान अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। राम मंदिर निर्माण के बाद दर्शन पूजन व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है। इसी प्लान के तहत रिपोर्टिंग चौकियां बनाई जानी हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने जिला अधिकारी को पत्र इस मामले में पत्र भेजा है।