पिछले साल से लापता था नाबालिग बालक, 09 माह बाद हल्द्वानी में मिला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विगत वर्ष जुलाई माह में लापता हुए एक नाबालिग की ढूंढ-खोज में पूरे 09 माह का समय बीत गया। इस बीच परिजन को अपने लाडले के लापता हो जाने से बहुत परेशानियों के दौर से गुजरे। गत दिवस यह नाबालिग हल्द्वानी में मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 09 जुलाई, 2022 को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति चंदन सिंह द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि उसका नाबालिग पुत्र उम्र 15 वर्ष गत 29 मई, 2022 को घर से बिना बताये कही चले गया है। जिसकी उन्होंने काफी खोजबीन कर ली, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल पा रहा है। नाबालिग बालक के गुमशुदगी के इस मामले में तत्काल कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर दर्ज की गयी।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालक की बरामदगी हेतु काफी प्रयास कर सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की गयी परन्तु कोई सटीक लोकेशन न होने के कारण बालक को खोजना टेड़ी खीर साबित हो रहा था। सीओ अल्मोड़ा/नोडल अधिकारी एएचटीयू विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू अल्मोड़ा अशोक धनकड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालक की बरामदगी हेतु निरंतर प्रयास किये गए।
ठोस सुरागरसी पतारसी व सूचना संकलन से सटीक जानकारी जुटाकर नाबालिग बालक को 26 फरवरी, 2023 को हल्द्वानी के बालाजी बिहार से सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने घर को चिराग को लगभग 09 महीने बाद सकुशल वापस पाकर परिजन काफी प्रसन्न हुए। परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में प्रभारी डीसीआरबी बलवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेश गिरी, थाना धौलछीना शामिल रहे।