किच्छा : लेह लद्दाख में शहीद हुए देव बहादुर को मंत्री अरविंद पांडे ने दी श्रद्धांजलि
किच्छा। लेह लद्दाख में सीमा पर देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे सहित तमाम गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे सहित तमाम राजनैतिक दलों से जुड़े गणमान्य लोग शहीद देव बहादुर के ग्राम गौरीकलां स्थित निवास पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री पांडे ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर के बलिदान को देश की जनता हमेशा याद रखेगी।
उन्होंने ईश्वर से परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे सहित पूर्व सांसद बलराज पासी से कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा, समाजसेवी अजय तिवारी द्वारा शहीद के नाम पर विद्यालय तथा स्टेडियम का नाम रखने की मांग किये जाने के बाद कैबिनेट मंत्री पांडे ने शहीद देव बहादुर के नाम से स्टेडियम सहित विद्यालय का नाम रखने का आश्वाशन दिया।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश भाटिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत राठौर, विनोद कोरंगा, संदीप तिवारी, विकास तिवारी, सर्जन यादव, रोहित चौहान, शुभम ठाकुर सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।