रानीखेत: जरूरी बाजार का एक हिस्सा सील, बाजार सेनिटाइज, रानीखेत-ताड़ीखेत में सतर्कता बढ़ी
रानीखेत। यहां जरूरी बाजार में एक और ताड़ीखेत कस्बे में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है और रविवार को जरूरी बाजार को सेनिटाइज किया गया। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
गत शनिवार को जितने लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, उनमें से एक जरूरी बाजार रानीखेत के निवासी हैं, जो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। इसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी। नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि जरूरी बाजार में नन्दा देवी मार्ग से लेकर मिशन इंटर कालेज तक के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने सम्बन्धित क्षेत्र का निरीक्षण किया। रविवार को छावनी परिषद के कर्मचारियों ने जरूरी बाजार को सैनीटाइज किया। उधर ताड़ीखेत में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी, एक दुकानदार व एक शिक्षक बताया जा रहा है। ताड़ीखेत में भी प्रशासन ने पूरे एहतियात बरते हैं। उक्त चारों को रात उपचार के लिए मजखाली स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया था। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। अब उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है