सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में वादों का निस्तारण किया गया।
जिला और बाह्य न्यायालय पर आयोजित अदालत में सीनियर सिविज जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने बताया कि जिला सत्र न्यायाधीश एसएमडी दानिश ने चार वाद का निस्तारण किया। 6,20,000 रुपये का समझौता किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट अकमल ने फौजदारी, 138 एनआइ एक्ट, पारिवारिक वाद, मोटर वाहन अधिनियम और अन्य सिविल केस से संबंधित 67 वादों का निस्तारण कर 17,93,500 रुपये का समझौता किया। इसके अलावा बैंक से संबंधित धन वसूली के 26, वन विभाग 06, उत्तराखंड जल संस्थान एक, अन्य प्री-लिटिगेशन के एक मामलों का निस्तारण कर 78,01,137 रुपये का समझौता कराया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ विवेक शर्मा ने फौजदारी एवं पारिवारिक वादों से संबंधित चार वादों का निस्तारण कर 29,500 रुपये का समझौता किया।