EntertainmentNational

RRR ने रचा इतिहास – नाटू-नाटू गाने ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

नई दिल्ली| एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने मंगलवार को अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल की। फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता है। RRR ऑस्कर की रेस में भी शामिल है। वहां भी फिल्म बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है। RRR के अलावा छेल्लो शो बेस्ट इंटरनेशनल कैटेगिरी में शॉर्ट लिस्ट हुई है।

अवॉर्ड लेते वक्त भावुक हुए म्यूजिक कंपोजर

अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में चल रहे 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में राजामौली अपने स्टार्स राम चरण तेज और जूनियर NTR के साथ पहुंचे। साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी ने RRR की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावाणी ने ये अवॉर्ड लिया। राजामौली और कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हुए वे भावुक हो गए।

बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में नहीं मिला अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब में RRR बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में भी नॉमिनेट थी। यानी एक और अवॉर्ड मिलने की उम्मीद थी, लेकिन यहां बाजी मारी अर्जेंटीना 1985 ने। इस कैटेगिरी में RRR का मुकाबाला डिसीजन टू लीव (साउथ कोरिया), ऑल क्वाइट ऑन वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी) और अर्जेंटीना 1985 (अर्जेंटीना) से था।

66 साल पहले इंडियन फिल्म को मिला था पहला नॉमिनेशन, गांधी ने जीते 5 अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में 1957 में पहली इंडियन फिल्म नॉमिनेट हुई थी। वी शांताराम की इस फिल्म में शांताराम खुद मुख्य भूमिका में थीं और उनके साथ एक्ट्रेस संध्या ने यादगार भूमिका निभाई थी। इंटरनेशनल फिल्म कैटेगिरी में फिल्म ने अवॉर्ड जीता था। इसके बाद 1983 में रिजर्ड एटनबर्ग की फिल्म गांधी का नॉमिनेशन हुआ था। फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर (बेन किंग्सले) जैसे 5 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीते थे।

2009 में म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने स्लमडॉग मिलेनियर के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड भी मिला था। इनके अलावा 1989 में सलाम बॉम्बे और 2002 में मानसून वेडंग जैसी फिल्में भी गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं।

गोल्डन ग्लोब के मुख्य अवॉर्ड और विजेता

🎥 बेस्ट एक्ट्रेस-ड्रामा: केट ब्लेंचेट (TAR)
🎥 बेस्ट एक्टर-ड्रामा: ऑस्टिन बटलर (एल्विस)
🎥 बेस्ट एक्टर-म्यूजिकल/कॉमेडी: कोलिन फैरेल (बनशीज ऑफ इनीशेरिन)
🎥 बेस्ट एक्ट्रेस-म्यूजिकल/कॉमेडी: मिशेल यो (एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स)
🎥 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: की हुए क्वान (एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स)
🎥 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: एंजेला बासेत (ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉर एवर)
🎥 बेस्ट टेलीविजन एक्टर-म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: जेरेमी एलेन व्हाइट (द बीयर)
🎥 बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस-म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: क्विंटा ब्रूनसन (एबॉट एलेमेंट्री)
🎥 बेस्ट एनीमेटेड फिल्म: गुलेरमो डेल टोरोस पिनोचिओ
🎥 बेस्ट डायरेक्टर: स्टीवन स्पीलबर्ग (द फेबेलमैन्स)

टीम इंडिया ने जीता साल का पहला वनडे, श्रीलंका को 67 रन से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती