BageshwarUttarakhand

Bageshwar: तहबाजारी शुल्क में वृद्धि से खफा व्यापारी एसडीएम दरबार पहुंचे

— मारपीट के आरोपी नहीं पकड़े जाने पर भी जताई नाराजगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर पालिका द्वारा बढ़ाए गए तहबाजारी शुल्क के विरोध में नगर व्यापार मंडल मुखर हो गया है। पदाधिकारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर समस्या का समाधान की मांग की है। साथ ही अनदेखी पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

नगर अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारी मंगलवार को एसडीएम हरगिरी से मिले। उन्होंने अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका ने तहबाजारी शुल्क में में 100 प्रतिशत की वृद्धि की है, जो कतई न्याय संगत नहीं है। व्यापारियों को नोटिस तक जारी किए हैं। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर नगर पालिका के ईओ सतीश कुमार, उपाध्यक्ष हेम जोशी, इंदू चौधरी, सचिव पुष्कर किरमोलिया, राहुल साह तथा जगदीश कार्की मौजूद रहे।
मारपीट मामले पर एसपी से मिले व्यापारी

बागेश्वर: पूर्व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष के साथ हुई मारपीट के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरप्त से दूर हैं। इस पर व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। व्यापारियों ने जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन उन्हें सौंपा। जल्द समस्या का समाधान की मांग की। उत्तरायणी मेले के दौरान आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों को जिला बदर करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती