— अल्मोड़ा में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताएं जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं। जिसमें आज अण्डर—21 की कबड्डी प्रतियोगिता में हवालबाग ब्लाक ने बाजी मारी।
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2022 के तहत आज अण्डर-21 की कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिसमें हवालबाग ब्लाक प्रथम, लमगड़ा द्वितीय एवं सल्ट तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर-21 की वालीवाल प्रतियोगिता में भिकियासैंण और भैसियाछाना के बीच फाईनल खेला गया। अण्डर-21 की फुटबाल की प्रतियोगिता में हवालबाग की टीम का ट्रायल कराया गया।
इस अवसर पर इस अवसर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रान्त चौधरी, अशोक कुमार, संदीप वर्मा, कनिष्ठ सहायक रजनी वर्मा, हरीश नगरकोटी, राजू बिष्ट, बलवन्त, शिक्षा विभाग से चन्द्रकान्त तिवारी, डी0डी0 तिवारी, धन सिंह धोनी, पूनम बिष्ट, सोबन सिह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।