— अल्मोड़ा स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में चल रहे जिला स्तरीय खेल महाकुंभ—2022 के तहत आज बालिका वर्ग में अण्डर-14 की बालीबाल, कबड्डी, फुटबाल, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में भैसियाछाना ब्लाक प्रथम, स्याल्दे द्वितीय व ताड़ीखेत तृतीय रहा। कबड्डी में भिकियासैंण ब्लाक प्रथम, सल्ट द्वितीय व भैसियाछाना तृतीय स्थान पर रहा। खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल लमगड़ा व ताड़ीखेत ब्लाकों की टीमों के बीच खेला गया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी टीएस गढ़िया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रान्त चौधरी, अशोक कुमार, सोनू, अवनीश संदीप, धन सिंह प्रमोद मेहरा, पंकज टम्टा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस दिन होंगी प्रतियोगिताएं
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि शिक्षाा विभाग के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के मद्देनजर जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं में संशोधन किया गया है। जिसके तहत बाक्सिंग 29 नवम्बर, 2022 (आयु वर्ग 14, 17 व 21), बैडमिंटन (मिक्स युगल) 30 नवम्बर, 2022 को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कराटे 30 नवम्बर, 22 एवं जूडो 01 दिसम्बर, 22 को जिला पंचायत अल्मोड़ा में किया जायेगा।