Almora Breaking: नशे के धंधेबाजों की अवैध सम्पत्ति को जब्त करने कार्यवाही के निर्देश

— नशेड़ियों व अराजक तत्वों के खिलाफ अमल में लाएं कार्रवाई— मासिक गोष्ठी में एसएसपी प्रदीप राय ने दिए कई​ निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस…

— नशेड़ियों व अराजक तत्वों के खिलाफ अमल में लाएं कार्रवाई
— मासिक गोष्ठी में एसएसपी प्रदीप राय ने दिए कई​ निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने जिले के पुलिस कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नशा कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने और नशे के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अवैध रुप से अर्जित धनराशि/सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जाए। साथ ही नशेड़ियों व अराजक तत्वों के खिलाफ की कार्यवाही अमल मेें लाने को कहा है। उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

दरअसल, एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आज पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के पुलिस महकमे के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। इसी गोष्ठी में उन्होंने उक्त निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने सम्मेलन में थानों/शाखाओं से आए पुलिस कर्मचारियों की समस्यायें पूछीं और जो समस्या आई, उसके निदान के निर्देश संबंधित को दिए।
मातहतों को ये दिए निर्देश

1— थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण हो तथा लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का ससमय निस्तारण हो। इसके साथ ही अभियोगों में वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।
2— प्रभावी अपराध नियंत्रण करते हुए पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अभियानों को प्रभावी बनाया जाए और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग एवं बिना हेलमेट व तीन सवारी बिठाकर दुपहिया वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
3— महिला सुरक्षा के प्रति सजग एवं गंभीर रहें और कोई भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते पीड़ित महिला की तत्काल हरसंभव सहायता प्रदान करें।
4— महिला सुरक्षा, महिला अपराध, बाल अपराध, मानव तस्करी आदि अपराधों की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्रान्तर्गत नगरों, कस्बों, गावों व स्कूल—कालेजों में जागरुकता कार्यक्रम चलाएं।
5— साईबर अपराध के मामलों में थाना प्रभारियों को शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हड़पी धनराशि की रिकवरी के लिए तत्काल कार्यवाही करें।
6— समस्त थानों में गठित एएनटीएफ टीम को सक्रिय करते हुए नशा कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं। इसके अलावा पूर्व में नशे के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के रिकार्ड की स्कूटनी करते हुए उनके द्वारा अवैध रुप से अर्जित धनराशि/सम्पत्ति की तस्दीक कर जब्तीकरण की कार्यवाही करें।
7— नशेड़ियो/अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के लिए चलाए गए औचक चेकिंग अभियान को लगातार जारी रखें।
गोष्ठी में उपस्थिति

अपराध गोष्ठी में सीओ रानीखेत टीआर वर्मा, सीओ ऑपरेशन ओशीन जोशी, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक अशोक धनकड़, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक अरुण कुमार, प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक अजय लाल साह, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन, थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक सहित जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *