लालकुआं| नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व नगर के विभिन्न वार्डों व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी ने नगर के लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया तथा खुले में कचरा न डालने की अपील करते हुए गंदगी से पनपने वाली बीमारियों व साफ-सफाई से होने वाले फायदों की विस्तार से नगरवासियों को जानकारी भी दी।
बताते चलें कि लालकुआं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में आज नगर पंचायत के सफाई कार्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान संक्रमित रोग व डेगूं से बचाव के लिए एंटी लारवा का छिड़काव तथा मक्खी मच्छर के प्रकोप को खत्म करने के लिए फॉगिंग भी काराई। इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से अपील की है कि वह सफाई अभियान में लगे सफाई कार्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि आज सफाई अभियान नगर के वार्ड नम्बर एक और दो के कई स्थानों पर चलाया गया है जिसमें मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नालियों में दवाई का छिड़काव करते हुए फॉगिंग भी कराई गई हैं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर को साफ रखना व बिमारियों को कोसों दूर करना है उन्होंने कहा कि यहां सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हर रोज विशेष सफाई अभियान चलाकर वार्डो की सफाई की जाएगी। उन्होंने नगर वासियों से भी अपील की कि अपने घरों के आसपास गंदगी ना होने दें।