हल्द्वानी| उत्तराखंड खो-खो एसोसिएशन के महासचिव रजत शर्मा ने बताया कि 55 सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप जोकि उस्मानाबाद महाराष्ट्र में होने जा रही है जिसमें उत्तराखंड के पुरुष एवं महिला टीम भी प्रतिभाग करेंगी।
प्रतिभाग करने से पूर्व रविवार को टीम का चयन ट्रायल वेंडी स्पोर्ट्स ग्राउंड गौलापार हल्द्वानी में हुआ। ट्रायल में उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों से 100 पुरुष एवं 150 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
इसी के साथ वेंडी खो-खो क्लब का भी उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भुटियानी, उत्तराखंड खो खो एसोसिएशन के महासचिव रजत शर्मा, वेंडी स्कूल के प्रबंधक और उपाध्याक्ष उत्तराखंड खो-खो संघ डॉ. विकल बवाड़ी, उपाध्याक्ष फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड गीता शर्मा, पूर्व जिला पंचायत प्रकाश गर्जोला, राजेश बिष्ट, नवनीत बेलवाल, नागेश राजपूत, विवेक आर्य, सौरभ समनवाल, विकास वर्मा, हेमंत, हरीश रावत, किरण कोरंगा, आलोक त्रिपाठी, गौरव बिष्ट, मोहित, निखिल सोनकर आदि मौजूद रहे।
हल्द्वानी में हुए ममता हत्याकांड का खुलासा, वेल्डिंग वाले ने उतारा पुलिसकर्मी की पत्नी को मौत के घाट